ऊना से धरा चरस मामले में उद्घोषित अपराधी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
जिला मंडी पीओ सेल ने सुंदरनगर न्यायालय में विचाराधीन एक चरस रखने के मामले में भगौड़े चल रहे उद्घोषित अपराधी को धर दबोचा है। मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने पुलिस थाना सुंदरनगर में चरस रखने के मामले में आरोपी नारायण सिंह पुत्र दयाराम निवासी नीलमपुर डाकघर एवं तहसील थुनाग पुलिस थाना जंजैहली जिला मंडी को ऊना जिला के संतोषगढ़ से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार आरोपी नारायण सिंह पर वर्ष 2014 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में चरस रखने का मामला पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज हुआ था। वहीं, यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर वर्ष 2019 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी की ऊना जिला के संतोषगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सेल टीम मंडी के एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एलएचसी दिनेश चौधरी और एलएचसी विवेक भंगालिया की टीम ने ऊना जिला में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया। पीओ सेल टीम के द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी नारायण सिंह को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया जाएगा। मामले की पुष्टि पीओ सेल मंडी के इंचार्ज ओमप्रकाश ने की है।