प्रदेश में चार जगह पर हेलीपोर्ट बनाने की घोषणा, चंबा वासियों में खुशी की लहर : नीरज नैय्यर

उज्जवल हिमाचल। चंबा

अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश के लिए  मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चार जगह पर हेलीपोर्ट बनाने की घोषणा की थी। जिसमें पालमपुर, रकड (कांगड़ा ) रिकांगपिओ और चम्बा शामिल है। जिसको लेकर चम्बा के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। इस के तहत अब चम्बा में हेलीपोर्ट को कार्यान्वित करने की कवायत शुरू हो गई है। जिला में एक हवाई कंपनी द्वारा यहां पर सर्वे भी कर लिया गया है। इन हेलोपोर्ट की शुरुआत महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के अंतर्गत आता है जिसका उद्देश्य पर्यटन को पर्याप्त बढ़ावा देते हुए हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए हवाई यात्रा अधिक किफायती और सुलभ बनाया गया है। इस सुविधा से जहां चम्बा जिला से बाहर के जिलों को आने में सुविधा होगी वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी काफी लाभ होगा।

चम्बा जिला में अगर किसी मरीज को यहां से रेफर किया जाता है तो उसे टांडा हॉस्पिटल पहुंचने के लिए 6 घंटे का समय लगता है और अगर आईजीएमसी शिमला या चंडीगढ़ जाना हो तो वहां करीब 10 घंटे का समय लगता है। लेकिन अगर यह हेलीकॉप्टर की उड़ाने शुरू होती है तो महज आधे घंट में मरीज को चम्बा से बाहर ले जाया जाता है जिससे कई लोगों की जान बच सकती है। इन हवाई सेवाओं से पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जो चम्बा जिला में हेलीपोर्ट बनने जा रहा है उससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा एक तरफ पर्यटन को बढ़ावा तो होगा ही लेकिन दूसरी तरफ चम्बा जिला की जो स्वास्थ्य सुविधाएं हैं उसके लिए भी यह वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय

वहीं स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चार हेलीपोर्ट हिमाचल में बनाने की घोषणा की है उनमें चम्बा जिला में भी एक हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा जो सुल्तानपुर में हेलीपैड बना है उसी को हेलीपोर्ट में बदल जाएगा और यहीं से चंडीगढ़,धर्मशाला और शिमला के लिए उड़ने होगी जिससे यहां के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा रहेगी।

वही चम्बा जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि चम्बा जिला में बनने वाले हेलीपोर्ट की कवायत शुरू हो गई है और एक टीम जो पवन हंस कंपनी से आई है उन्होंने सर्वे किया है और दूसरी टीम जिन्होंने सॉलिड टेस्टिंग का भी कार्य किया है। इस हेलीपोर्ट के लिए भूमि स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जो पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग हैं उनके लिए की फायदा होगा व्ही स्वास्थ्य सेवाओं को भी फायदा होगा।

संवाददाता: शैलेश शर्मा