प्रधानाचार्य को अज्ञात पत्र में दी तुरंत स्कूल छोड़ने की धमकी

एमसी शर्मा । नादौन

नादौन के महा ऋषि विद्या मंदिर स्कूल के नवनियुक्त प्रधानाचार्य को एक अज्ञात पत्र में किसी ने तुरंत स्कूल छोड़ने की धमकी दी है, जिसे लेकर प्रधानाचार्य राकेश गुंबत ने नादौन थाना में मामला दर्ज करवाया है। वहीं, प्रधानाचार्य की नवविवाहित पत्नी को भी धमकी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें काला जादू के कुछ यंत्र और अन्य सामग्री भी भेजी गई है। जानकारी देते हुए राकेश गुवंत ने बताया कि गत 7 जुलाई को संस्था ने उन्हें यहां नादौन भेजा था, परंतु संगरोध होने के कारण 24 जुलाई को उन्होंने स्कूल का पदभार संभाला।

उन्होंने बताया कि इस दौरान भी उन्हें धमकाया जाता रहा, परंतु शनिवार को जब वह अपने कार्यालय में बैठे थे, तो दोपहर के समय स्कूल के चपरासी ने उन्हें एक मैगजीन दी। इस मैगजीन को कोई लड़का स्कूल के बाहर बैठे एक व्यक्ति के पास दे गया था। राकेश ने बताया कि जब वह मैगजीन पढ़ने लगे, तो उसमें एक बंद लिफाफा था। इस लिफाफे में एक धमकी भरा पत्र, जिसमें तुरंत स्कूल छोड़ने व अपनी नव विवाहिता पत्नी का धमकी भरे लहजे में ख्याल रखने को कहा गया।

पत्र में एक अन्य कागज भी था, जिसमें लाल रंग से कोई जादू टोना लिखा था। राकेश ने बताया कि उन्होंने भोपाल में अपने प्रधान कार्यालय में इस बारे सूचना दी, तो उन्होंने तुरंत मामला दर्ज करवाने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि वे हल्द्वानी मैं किसी अन्य संस्था में काम करते थे, वहां से उन्हें महा ऋषि संस्था ने नादौन स्कूल का पदभार संभालने के लिए विशेष तौर पर बुलाया है। हरकेश ने अपनी व पत्नी की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।