हमीरपुर में एक और आया काेराेना पॉजिटिव का मामला : डॉ अर्चना सोनी

एसके शर्मा। हमीरपुर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि covid-19 में पॉजिटिव मरीज कल देर शाम वार्ड-8 की एक 35 वर्ष की महिला मरीज की रिपोर्ट आईएचबीटी पालमपुर से प्राप्त हुई, जो पॉजिटिव पाई गई है। उसे रात को ही covid-19 केयर सेंटर इन आईटी में शिफ्ट गया था। सीएमओ हमीरपुर ने बताया कि अब जिला में कुल 121 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 58 रिकवर हो चुके है, एक की मृत्यु हो गई और 62 एक्टिव केस है। डीसीएचसी भोटा में 4 व डीसीसीएनआईटी 57 मरीज दाखिल हैं। 2 रेफ्फर किए गए व एक की मृत्यु हो गई।

सैंपल लिए गए व भेजे गए। 6-6-2020 को कुल 92 सैंपल लिए गए जो 7-6-2020 को आईएचबीटी पालमपुर जांच हेतु भेज दिए गए। इन आईटी से 19 फोलो अप सैंपल लिए गए, बीएमओ टोनी से 18, नादौन से 20, सुजानपुर से 11 गलोड़ से 19 भोरंज से 2 व डॉ आरकेएमजीसी हमीरपुर से 3 सैंपल लिए गए। सीएमओ हमीरपुर ने बताया कि कल शाम को 92 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें एक पॉजिटिव केस 35 वर्ष की महिला जो लुधिअना से आई थी।

वार्ड-8 हमीरपुर की रहने वाली है और दूसरी 58 वर्ष की महिला डॉ आरकेएमजीसी से शिमला रेफ्फर थी, शिमला में ही है। 90 सैंपल रिपोर्ट negetive आई है। आज तक कुल 6811 सैंपल लिए गए हैं। 26-4-2020 से 6-6-2020 तक जिला भर में 1042 लोगों ने संस्थागत संगरोध पूरा कर लिया है। 241 लोग संस्थागत संगरोध में है। 26-4-2020 से 6-6-2020 कुल 15152 लोगों ने गृह संरोध पूरा कर लिया है व 2652 लोग अभी गृह संगरोध में है।

सीएमओ हमीरपुर ने बताया कि विभाग हर मरीज को शिफ्ट करने में गाइडलाइन के हिसाव से तवरित कार्यवाही कर रहा है और आज तक जिला के सभी covid अस्पतालों में 121 मरीज समय पर शिफ्ट किए गए व इलाज व बेहतर सेवाएं जिला प्रशाशन के सहयाेग व निर्देशानुसार दे रहा है, लेकिन 23 मई की गाइडलाइन अनुसार ऐसिम्प्टोमाटिक व माइल्ड केस होम आइसोलेशन में भी रखे जा सकते हैं।

इसमें फैसला लेना व लैब रिपोर्ट का भी लिखित पहुंचना व अन्य सभी सावधनियां बरती जाना अनिवार्य होता है। तब तक उस क्षेत्र के बीएमओ द्वारा गठित संगरोध टीम व रैपिड रेस्पोंस टीमें मरीज के शिफ्ट होने तक गृह आईसोलेसन में फोलो अप में रहती है।