बैंक अधिकारियों से सहयोग देने की अपील

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) धर्मशाला द्वारा बैंकर्स के लिए स्वयं सहायता समूह के बारे चंबी कांगड़ा के एक निजी होटल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला विकास प्रबंधक अरुण खन्ना ने की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह हेतु वित्तीय समावेश पर बल देते हुए उपस्थित सरकारी विभागों व बैंक अधिकारियों से सहयोग देने की अपील की, ताकि समूहों को ऋण (लिंकेज) लेने में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने ई-शक्ति कार्यक्रम व नाबार्ड द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों निफ्ट, उद्यान विभाग, कृषि विकास केंद्र, पशु चिकित्सा विभाग व कृषि विभाग से आए अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं को सांझा किया। कांगड़ा व रैत विकास खंड के अंतर्गत विभिन्न बैंकों से उपस्थित बैंक अधिकारियों ने अपने-अपने बैंकों की योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला व स्वयं सहायता समूहों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।