पद्मश्री पुरस्कारों के लिए 27 जुलाई तक करें आवेदन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

पद्मश्री सम्मान-2022 के लिए जिला के पात्र लोगों से भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से 27 जुलाई तक मांगे नामांकन
जिला भाषा अधिकारी डॉ निक्कू राम ने बताया कि केंद्र सरकार हर वर्ष कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, विज्ञान, सामाजिक कार्य और अन्य क्षेत्रों में प्रतिष्ठित एवं असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को पद्मश्री पुरस्कार प्रदान करती है। इसी कड़ी में वर्ष-2022 के पद्मश्री पुरस्कारों के लिए भी प्रकरण आमंत्रित किए गए है। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि जिला हमीरपुर के पात्र लोग इन पुरस्कारों के लिए अपने आवेदन 27 जुलाई तक सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा दें। पात्र लोग अपने आवेदन के साथ लगभग 800 शब्दों में अपने व्यक्तित्व परिचय, कार्यों और उपलब्धियों से संबंधित विवरण अवश्य दें।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पद्मश्री पुरस्कारों से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी भारत सरकार की वेबसाइट पदमाअवाड्र्स डॉट जीओवी डॉटइन पर उपलब्ध है।
पात्र लोग इस वेबसाइट पर जाकर सभी नियमों को पढक़र अपनी योग्यता निर्धारित कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को विभागीय कार्यालय में आवेदन जमा करवाने के साथ-साथ भारत सरकार की वेबसाइट पदमाअवार्डर्स डॉट जीओवी डॉटइन www.padamaawards.govt.in पर भी अपना पंजीकरण एवं आवेदन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-226065 एवं 94597-54630 पर संपर्क किया जा सकता है।