प्रशिक्षित परिचालकों को एचआरटीसी में दी जाए नियुक्ति : मनकोटिया

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

हिमाचल पथ परिवहन निगम में बेरोजगार प्रशिक्षु युवाओं को एचआरटीसी में परिचालक के पद पर नियुक्ति दी जाए। जिन्होंने एचआरटीसी के माध्यम से प्रशिक्षण ग्रहण किया था और कंडक्टर की नौकरी की थी। हजारों ऐसे लड़के हैं, जिन्होंने 3 महीने से लेकर डेढ़ 2 वर्ष तक कंडक्टर के पद पर एचआरटीसी में कार्य किया है। यह सब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। क्योंकि उनको प्रशिक्षण देने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यह हिप्र अन्य कामगार एंव कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरिंद्र मनकोटिया ने कही। मनकोटिया ने कहा कि बहुत से प्रशिक्षु कमीशन का फार्म भी नहीं भर सके।

क्योंकि जब यह रखे गए थे, तब उनकी क्वालिफिकेशन मैट्रिक थी और अब प्लस टू कर दी गई है। ऐसे हजारों के हिसाब से बेरोजगार युवा प्रशिक्षु हैं, जो अपने आप को ठगा सा महसूस करें हैं।जिन्होंने टेस्ट पास करने के बाद एचआरटीसी की बसों में परिचालक का कार्य किया था, परंतु अब उन्हें एचआरटीसी में नौकरी नहीं दी है। यह उनके साथ घोर अन्याय किया जा रहा है।

मनकोटिया ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर से गुजारिश है कि वे इन बेरोजगार प्रशिक्षुओं को जिन्होंने सरकारी निगम से ही प्रशिक्षण प्राप्त किया है और नौकरी भी की है, उन्हें परिचालक के पद पर नियुक्ति प्रदान करें। क्योंकि आजकल वे बड़े कठिनाई की जिंदगी जी रहे हैं। क्योंकि कोरोना के समय में उनके पास रोजगार नहीं है और उनमें से बहुत से रोजगार न होने की वजह से मनरेगा में काम कर रहे हैं।