करण जौहर और उनके पापा ने नहीं बनाई इंडस्ट्री: कंगना

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

शिवसेना से विवाद के बीच कंगना रनौत पहले सांसद जया बच्चन को जवाब दिया उसके बाद फिल्ममेकर करन जौहर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को उन्होंने या उनके पापा ने नहीं बनाया। इसके बाद एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी से उनकी जमकर बहस हुई। उन्होंने निखिल द्विवेदी को जवाब देते हुए लिखा कि क्या निर्माण किया? आइटम नंबर्ज़ का, अधिकतर वाहियात फिल्मों का, ड्रग्स कल्चर का, देशद्रोह और टेररिज्म का, बॉलीवुड पर दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दाउद ने भी कमाया है मगर इज्जत चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं।

वहीं, निखिल द्विवेदी ने लिखा कि अगर यह इतनी ही वाहियात जगह थी तो आपको यहां किस चीज ने आकर्षित किया कि आप इतना सब छोड़ के इतनी मुसीबतें सहने के बाद भी यहां डटी रहीं? कुछ तो सही देखा होगा न आपने भी, वही सही हमें भी दिखता है। काली करतूतों को जरूर उजागर कीजिए जैसे कि हर उद्योग की होनी चाहिए। हम आपका समर्थन करेंगे।