31 दिसंबर तक थाना में जमा करवाएं शस्त्र व हथियार

कार्तिक। बैजनाथ

नगर निकाय व पंचायत चुनावों के चलते थाना प्रभारी बैजनाथ ओम प्रकाश ठाकुर ने बैजनाथ क्षेत्र के सभी शस्त्र धारकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने सभी शस्त्र व हथियार 31 दिसंबर तक थाना बैजनाथ में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि तय समय सीमा अवधि में हथियार जमा न करवाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।