सेना भर्तीः स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य से हस्ताक्षरित होना अनिवार्य

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना
इंदिरा स्टेडियम ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती प्रदेश के हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर के युवाओं ने भारी संख्या में आवेदन किया है। इनमें कई ऐसे आवेदक हैं जिन्होंने अपनी मैट्रिक की परीक्षा राज्य मुक्त विद्यालय अथवा एनआईओएस से उत्तीर्ण की है। ऐसे आवेदकों के लिए अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन को लेकर विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने राज्य मुक्त विद्यालय या एनआईओएस से मैट्रिक कक्षा उत्तीर्ण की है, वह अपने विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र या अंतिम प्रमाण पत्र (टीसी) अपने विद्यालय से लाना सुनिश्चित करें, जोकि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित हो और बीईओ/डीईओ/डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा द्वारा प्रतिरुपित हो।