मातृभाषा दिवस पर साहित्य कला संवाद कार्यक्रम का आयाेजन

कवियों और लेखकों ने रखे अपने विचार

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

मातृभाषा दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा शिमला में साहित्य कला संवाद का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के करीब 10 महीने बाद यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें प्रदेश भर के विभिन्न लेखकों, कवियों और कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया और मात्र भाषा दिवस के अवसर पर अपने विचार रखें।

इस दौरान कला अकादमी के निदेशक करण सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कला अकादमी द्वारा यह कार्यक्रम लाइव प्रसारण से जनता तक पहुंचाया जा रहे थे और मार्च में इसके 300 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है, जब पहली बार यह कार्यक्रम ऑफलाइन माध्यम से शिमला में कराया गया और आने वाले दिनों में भी अकादमी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।