01 किलो 860 ग्राम चरस सहित दाे गिरफ्तार

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

कोरोना वायरस के चलते जहां बिलासपुर जिला में 30 जून तक कर्फ्यू जारी है, तो ऐसे में नशे के काले कारोबारी लगातार सक्रिय नजर आ रहे है। जी हां बिलासपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब एसआईयू टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो चरस तस्करों से 01 किलो 860 ग्राम चरस बरामद की गई।

आपको बता दें कि बरमाणा थाने के अंतर्गत घाघस व बठोह में चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस व एसआईयू की टीम को यह सफलता हासिल हुई है, जिसमें झंडूता के रहने वाले बबलू पठानिया की चेकिंग पर 01 किलो 96 ग्राम चरस और बठोह के रहने वाले कमल देव के कमरे से 764 ग्राम चरस बरामद की है। वहीं, दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए बिलासपुर जिला पुलिस प्रवक्ता डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान लगातार जारी रहेगा, जिसके चलते एसआईयू की टीम को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि जनवरी माह से अब तक जिला पुलिस नशा माफ़ियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इसके चलते नशा तस्करों से साढ़े तीन किलो चरस सहित 575 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जबकि लॉकडाउन के दौरान जिला में एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 21 मामलों के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की प्रॉपर्टी खंगालने का काम जिला पुलिस कर रही है ताकि जल्द ही नशे के काले कारोबार से जोड़ी गयी प्रोपर्टी को सीज किया जा सके।