नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12.156 किलो ग्राम चरस की बरामद

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि जिला पुलिस नुरपुर की टीम ने आज जिला कांगड़ा के गांव कैहिरया में नाकेबंदी के दौरान मौके पर आरोपी रमेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी लोअर रोपा तहसील मंडी जिला  हिमाचल प्रदेश से चैकिंग के दौरान 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी रमेश कुमार पुत्र वीर सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया तथा इस मामले हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत गाड़ी (एचपी 65 बी 0132) को भी पुलिस ने मौके पर बाउंड कर लिया है। यह मुकदमा जिला पुलिस नूरपूर के तहत ज्वाली में 20.25.29 एन डी एंड पी एस एक्ट में पंजीकृत किया गया है।

नशे के खिलाफ जनहित में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए काफी सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि 24 मई 2024को पुलिस ने एक अन्य आरोपी अनुपम पुत्र विजय कुमार निवासी तलवाड़ा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को इस धंधे में शामिल होने पर जिला कांगड़ा के ब्रह्मांड से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की इस छानबीन में एक ओर अन्य आरोपी विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर निवासी सहलाना जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को भी जम्मू-कश्मीर प्रान्त के कठुआ क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार तीनों आरोपी नशे के तस्करों की चैन से जुड़े हुए पाए जाने के बाद जिला पुलिस नुरपुर की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेजी से आरंभ कर दिया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...