शरण कॉलेज की अर्शिया ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम पुरस्कार

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी में विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा कांगड़ा के प्रमुख अशोक रैना के सौजन्य से विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया । जिसके अंतर्गत पांच सितंबर को हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शरण कॉलेज की छात्रा अर्शिया ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा कांगड़ा की ओर से मिस अर्शिया को प्रथम पुरस्कार के रूप में 7500 रुपए की नकद धनराशि के साथ-साथ मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर नवाजा गया। राजीव गांधी इंजीनियर कॉलेज मसल की छात्रा मिस तविशा को भी 7500 रुपए की धनराशि, मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार के रूप में द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज रैत की स्वाति चौहान को 5100 रुपए की धनराशि, मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया गया। तृतीय पुरस्कार राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के मिस्टर क्षितिज को मिला। जिसके अंतर्गत उसे 3100 रुपए की धनराशि के साथ-साथ सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिया गया।

जीडीसी तकीपुर की अंकिता को 1100 रुपए की धनराशि देकर सांत्वना पुरस्कार से अलंकृत किया। कार्यक्रम में के सी शर्मा फॉर्मर स्टेट इलेक्शन कमीशनर प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सी एमएचपी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही आदर योग्य स्वामी चिद रूपनंद, आचार्य चिन्मय मिशन नोएडा भी प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया। कार्यक्रम में शरण कॉलेज के प्रबंधक एचके चाँद सैनी, शरण कॉलेज की निदेशक शालिनी सैनी, कॉलेज स्टॉफ एबीएड, डीएलएड की प्रशिक्षु छात्राएँ माननीय अतिथि गण बाहरी महाविद्यालयों से आए प्रतिभागी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बीएड छात्राओं की सरस्वती वंदना से हुई ।फिर विधिवत माँ सरस्वती के कमल चरणों में दीप प्रज्वलित किया गया। तदुपरांत श्रोतागण को संबोधित करते हुए।

यह भी पढ़ेंः शिमला में 14 सितंबर को गेयटी थिएटर में आयोजित होगा हिंदी दिवस कार्यक्रम

 

अशोक रैना ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह से विवेकानन्द जी ने समाज के लिए अपना समस्त जीवन समर्पित किया। स्वामी चिन्मय मिशन नोएडा जी ने बताया कि हमें विवेकानन्द जी की तरह सदाचारी व पवित्र जीवन व्यतीत करना चाहिए। साथ ही उन्होंने नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की बात कही। मुख्यातिथि के सी शर्मा जी ने सभी से अपील की कि वे सेवाधर्म को अपनाते हुए स्वयं के जीवन में लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाएं। क्योंकि प्रेमपूर्वक सेवाभाव से गूंगे बोलने और बहरे सुनने लग पड़ते हैं। यह उनका स्वयं का अनुभव है। इसके बाद मुख्य प्रबंधक एच के चांद सैनी ने अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए। कॉलेज पधारने व इतनी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सांझा करने पर सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान से हुआ ।सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर तिलक ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें