हर ब्लॉक में रोजाना आर्टिफिशियल या रैपिड कोरोना के 50 टेस्ट अनिवार्यः डॉ रंजन मेहता

दौलत चौहान। जवाली

सिविल अस्पताल जवाली में मंगलवार को डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की एक बैठक बीएमओ डॉ रंजन मेहता की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में कोरोना टेस्टों को लेकर रणनीति बनाई गई बीएमओ डॉ रंजन मेहता ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार हर ब्लॉक में रोजाना आर्टिफिशियल या रैपिड कोरोना के 50 टेस्ट होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, सरकारी कार्यालयों के कर्मियों व दुकानदारों को भी टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने फ्लू कॉर्नर को भी चैक किया तथा वहां तैनात डॉक्टर व स्टाफ को कहा कि जिस भी मरीज में सर्दी-खांसी व बुखार जैसे लक्षण पाए जाएं, उनके रैपिड टेस्ट किए जाएं। उन्होंने कहा जितने ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होंगे उससे स्प्रेडिंग रोकेगी और इस बीमारी का जल्द खात्मा होगा।