सिद्धू की जगह नया पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष भी बना सकती है पार्टी : सीएम

उज्जवल हिमाचल। चंडीगढ़

पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजाेत सिं‍ह सिद्धू की थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी से मुलाकात होगी। इसमें सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से सिद्धू के इस्‍तीफे पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में यह तय हो जाएगा कि सिद्धू पार्टी अध्‍यक्ष पद से अपना इस्‍तीफा वापस लेते हैं या न‍हीं। पार्टी हाईकमान ने सिद्धू के इस्‍तीफे के मामले को सुलझाने की जिम्‍मेदारी मुख्‍यमंत्री चन्‍नी को साैंपी है। चन्‍नी से मिलने के लिए सिद्धू पटियाला से चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि मामला नहीं सुलझा, तो पार्टी सिद्धू की जगह नया पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष भी बना सकती है।

दूसरी एक टीवी चैनल कि अनुसार नवजाेत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मोहम्‍मद मुस्‍तफा ने कहा है कि सिद्धू प्रदेश प्रधान के पद पर बने रहेंगे। एक टीवी चैनल के अनुसार, मुस्‍तफा ने वीरवार को कहा कि सारे मामले जल्‍द ही सुलझ जाने की उम्‍मीद है। सिद्धू के कल के वीडियो संदेश के बारे में मुस्‍तफा ने कहा कि उन्‍होंने भावुकता में यह बयान दे दिया था। उधर, आज सुबह नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि वह सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी से बातचीत के लिए पटियाला से चंडीगढ़ जा रहे हैं। सिद्धू और चन्‍नी की आज दोपहर बाद तीन बजे बातचीत होगी। उधर, सिद्धू व सीएम चन्‍नी की मुलाकात से पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

तीन बजे नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की होने वाली मीटिंग से पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला किया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अब बहुत हो गया है। सीएम की अथॉरिटी को बार-बार कमजोर करने की कोशिशों पर विराम लगाएं। एजी और डीजीपी के चयन पर आरोप लगाना वास्तव में परिणाम देने के लिए सीएम और गृह मंत्री की ईमानदारी/क्षमता पर सवाल उठाना है। यह समय थोड़ा पीछे हटने का है, ताकि चीजें स्पष्ट हों। चन्नी ने कहा कि मैं पंजाब के मुद्दों से भटकने वाला नहीं हूं। अगर मेरे फैसले से सिद्धू को कोई नाराजगी है ,तो वह पहले भी आ सकते थे और अब भी आ सकते हैं। वार्ता के दौरान उन्होंने यह संकेत भी दिए कि अगर जरूरत पड़ी, तो वह एडवोकेट जनरल की नियुक्ति को रद्द कर सकते हैं।