भूकंप के झटकों से हिला अरूणाचल प्रदेश, 4.1 रही तीव्रता

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

अरुणाचल प्रदेश में लगातर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र ने भूकंप की जानकारी देते हुए कहा कि भूकंप सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आया। बसर भूकंप का केद्र रहा।

राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार के जान माल की नुकसान की कोई खबर नहीं है। अपको बता दें कि 19 सितंबर को भी अरुणचल प्रदेश में 4.4 की तीव्रता से भूकंप आया था। दोपहर 3 बजकर 6 मिनट पर भूकंप आया था। इसका केंद्र अरुणाचल के चांगलांग में है। हालांकि, इस दौरान किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई थी।