बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों व अध्यापकों की होती है अहम भूमिका

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इसमें राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी के प्राचार्य डॉ. पी. एल. भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। डॉ. पी. एल. भाटिया ने अपने संबोधन में गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा मुहैया कराने पर जोर दिया। बच्चों के प्रदर्शन के लिए उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान नहीं यह व्यक्ति के व्यक्तिगत व सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। संस्कार मूल्य और नैतिकता शिक्षा के मूल घटक होते हैं।

 

उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों व अध्यापकों की अहम भूमिका रहती है। अध्यापकों द्वारा विद्यार्थी जीवन में बताए गये रास्तों व शिक्षा को वह हमेशा याद रखते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े व प्रतिस्पर्धा के इस युग में कड़ी मेहनत करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को अकादमिक, खेलकूद, सी एस सी ए व विभिन्न क्लबों के नामांकन के लिए व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय देहरी के प्राचार्य डॉक्टर सचिन कुमार व राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर नीरू ठाकुर, राजकीय महाविद्यालय नूरपुर से सेवानिवृत्त प्राध्यापिका डॉ. नीरा रश्मि, पीटीए के अध्यक्ष व अन्य सदस्य, ओएसए के अध्यक्ष व अन्य सदस्य, लैनिट फार्मास्यूटिकल राजा का बाग के महाप्रबंधक दिनेश गुप्ता विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर 11 हजार प्रदान किए। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर नीरू ठाकुर ने बच्चों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इनाम स्वरूप 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रोफेसर संजय जसरोटिया, प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मंजीत सिंह, प्रोफेसर रीमा कुमारी, प्रोफेसर अलका, प्रोफेसर शशि वाला, प्रोफेसर किरण वाला, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रोफेसर भारती, प्रोफेसर सुरजीत सिंह, प्रोफेसर सुरजीत कुमार, प्रोफेसर शिव कुमार, डॉ. रोहित कुमार, डॉ .सोहन कुमार, डॉ. मनोज कुमार, प्रोफेसर पर्ल बक्शी, डॉ. सत्य प्रकाश एवं महाविद्यालय का समस्त कर्मचारी वर्ग और वी. वाक् का स्टाफ उपस्थित रहा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें