आर्य कॉलेज में विद्यार्थियों को यातायात नियमों बारे दिए टिप्स

वाहन संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी बारे में कार्यक्रम का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “सड़क सुरक्षा क्लब” की ओर से ‘वाहनों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी व सावधानियों’ के बारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. दिलजीत सिंह एवं सदस्यों प्रो. रीमा कुमारी, प्रो. सुरजीत सिंह, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रो. शिवकुमार तथा डॉ. रोहित कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

उसके बाद सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. दिलजीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों को वाहनों को चलाते समय विभिन्न प्रकार की जानकारी व सावधानियां के बारे में बताया गया जैसे की सड़क के अलग-अलग जॉन्स में वाहनों की गतिसीमा का ख्याल रखना- मार्केट, हाईवे और फोरलेन पर निर्धारित गतिसीमा का रहना, वाहन चलाते समय हजार्ड लाइट, हॉर्न ,टर्न सिगनल्स व डिपर का उचित उपयोग करना, हेलमेट व सीट बेल्ट पहनना, वाहन चलाते समय मोबाइल तथा अन्य साधनों का उपयोग न करना, सड़क पर चल रहे पद यात्रियों व वाहनों के लिए अपनी लेन पर सुरक्षित चलना तथा अन्य विभिन्न प्रकार की सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

 

इस कार्यक्रम के अन्य विशेषज्ञ प्रो. सुरजीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों को वाहनों से संबंधित विभिन्न प्रकार के आवश्यक कागजात पास रखना जैसे आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट तथा अन्य आवश्यक सामग्री के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बिना आवश्यक कागजात के वाहनों को सड़क पर चलाना कानूनी अपराध माना जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. संजय कुमार जसरोटिया, प्रो. सीमा ओहरी, प्रो. सुरजीत कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. मनोज कुमार तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें