आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने वुशू प्रतियोगिता में झटके मेडल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के छात्र व छात्राओं ने 24 व 25 नवंबर को राजकीय महाविद्यालय सोलन में हुई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय वुशू प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया व मेडल प्राप्त किए। इसमें कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें सुनीता देवी ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मनदीप कौर ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, अंजली देवी ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, रजत कुमार ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक व अर्जुन सिंह ने 60 किलोग्राम भार वर्ग, में कांस्य पदक प्राप्त किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की और उनको बधाई व शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ेंः विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन को होगा लाभ

विदित है कि महाविद्यालय की तरफ से शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर मोनिका ने टीम इंचार्ज के रूप में भूमिका निभाई। प्राचार्य ने अमित राणा का भी आभार व्यक्त किया। जिन्होंने बच्चों को प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य ने शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर मोनिका को भी बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंजलि देवी, लखबीर सिंह, मुस्कान, मनदीप कौर, आशीष, कार्तिक, आदित्य, अभय, सुनीता, तनीषा, रजत कुमार, अर्जुन व महाविद्यालय के स्टाफ की तरफ से प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, प्रोफेसर रीमा, प्रोफेसर शशि वाला, प्रोफेसर भारती भागसेनए, प्रोफेसर सुरेश चौधरी व डॉक्टर रोहित उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें