आर्य समाज नूरपूर ने लोगों को आर्य समाज की संस्कृति बारे किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

आर्य समाज नूरपुर ने आज प्रदीप महाजन और सुरेश को आर्य समाज में आने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर आर्य समाज कमेटी द्वारा दोनों को स्वामी दयानंद का चित्र व सत्यार्थ प्रकाश की पुस्तक भेंट की गई। सभी उपस्थित आर्यजनो ने इस अवसर पर दोनों महानुभावों का स्वागत किया। यह जानकारी आर्य समाज कमेटी के प्रधान सीपी महाजन ने देते हुए बताया कि आर्य समाज नूरपूर ने थोड़े से समय मे लोगों को जागरूक करने का कार्य आरम्भ किया हुआ है। आर्य समाज कमेटी नूरपूर द्वारा काफी कार्यक्रम जनहित में किए जा रहे हैं।

आर्य समाज नूरपूर ने वैदिक मन्त्रों व वैदिक यज्ञों के माध्यम से अव ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को आर्य समाज की संस्कृति को जागरूक करने का भी अभियान भी चलाया हुआ है। आर्य समाज नूरपूर ने की कमेटी ने संगठित होकर नूरपूर में इस संस्था को अब मजबूत करके लोगों में एक पहचान बिना किसी मोह के धनाई है। मौके पर वीएम गुप्ता व भारत भूषण महाजन व सूदन महाजन खजांची इत्यादि आर्य समाज सेवीयों ने नूरपूर में आर्य समाज नूरपूर को एक आधुनिक रूप
दिया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...