खबर छपते ही दिखा असर, पानी के रिसाव को रोकने के लिए जलशक्ति विभाग आया हरकत में, बिछाई जाएगी नई पाइपें

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर उपमंडल में खराब पाइपों से हो रहे पेयजल रिसाव को रोकने के लिए जलशक्ति विभाग हरकत में आ गया है। शीघ्र ही शहर में नई पाइप लाइन बिछा कर उपभोक्ताओं को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-6 बराडू नाले के नजदीक मुख्य पाइप लाइन लंबे समय से फटी हुई थी। समाचार प्रकाशित होने के बाद जलशक्ति विभाग ने खस्ताहल पाइप लाइन को ठीक कर दिया है।

इस पाइप लाइन से शानन स्थित जलशक्ति विभाग के जल भंडारण टैंकों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को पेयजल आपूर्ति होती है। यह लंबे अरसे से फट चुकी थी और पानी व्यर्थ बहता था। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता सूक्षम नाम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाने की योजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही इसे क्रियान्वित किया जाएगा। पुरानी पेयजल पाइप लाइन से पानी के रिसाव को रोकने को लेकर जलशक्ति विभाग की टीमें फील्ड पर तैनात कर दी गई हैं। पेयजल उपभोक्ताओं को पानी की किल्लत न हो इसके लिए विभाग अपने अनेक पायलट प्रोजेक्टों पर कार्य कर रहा है।