दियोटसिद्ध मंदिर में चढ़ावे का आकड़ा 1.22 करोड़ रुपए पहुंचा

मंदिर न्यास को बकरों की नीलामी से 2.81 लाख रुपए हुए प्राप्त 

एसके शर्मा। हमीरपुर
उतरी भारत के प्रसिद्व सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेले के दौरान 14 मार्च से लेकर 21 मार्च तक लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा जी की पवित्र गुफा में शीश नवाया व बाबा जी का आर्शिवाद लिया। दियोटसिद्ध मंदिर में पंजाब, हरियाणा व देश विदेश के श्रद्धालु आए हुए थे। कोबिड – 19 को देखते हुए मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा मास्क न लगाने पर जुर्माना की अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। मंदिर परिसर में लगभग सभी श्रद्धालु मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा एसओपी के तहत ही श्रद्धालुओं को बाबाजी के दर्शन करवाए जा रहे हैं।
बताते चलें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं द्वारा दिल खोलकर दान किया है। दियोटसिद्ध मंदिर में 14 मार्च से लेकर 21 मार्च तक  श्रद्धालुओं द्वारा 1 करोड़ 22 लाख 58 हजार 823 रूपए का चढ़ावा चढ़ाया गया है। जिसमें से 89 लाख 35 हजार 055 रूपए का चढ़ावा चढ़ाया गया है और 33 लाख 23 हजार 768 रूपए दान के रूपए में प्राप्त हुए हैं। वहीं मंदिर न्यास प्रशासन को एक सप्ताह में बकरों की नीलामी से 2 लाख 81 हजार 900 रूपए प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं द्वारा विदेशी मुद्रा के रूप में सोना 23 ग्राम 700 मिली ग्राम, चांदी 518 ग्राम, इग्लैंड़ पौंड 90, यूएसए डालर 950, कनाड़ा डालर 245, यूएई 825, यूरो 430, कुवेत रियाल 8 सहित अन्य विदेशी मुद्रा बाबाजी के चरणों में चढ़ाई गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जा रहा है। मंदिर को आधा घंटा सफाई के दौरान बंद किया जा रहा है। न्यास प्रशासन द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का हर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं कोरोना संकट के मद्देनजर इस बार मेले के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर के आस पास के सभी मुख्य प्रवेश स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की रही है। मेेले के दौरान मंदिर परिसर को प्रतिदिन कम से कम दो -तीन बार सेनिटाइज किया जा रहा है। मंदिर में बिना मास्क के श्रद्धालुओं प्रवेश नहीं नहीं करने दिया जा रहा है।
उधर मंदिर अधिकारी कृष्ण ठाकुर ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 1 करोड़ 22 लाख 58 हजार 823 रूपए चढ़ाए गए है। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास को बकरों की नीलामी से 2 लाख 81 हजार 900 रूपए प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं द्वारा विदेशी मुद्रा भी चढ़ाई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा दिल खोलकर दान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को न्यास प्रशासन द्वारा हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रहा है।