आशा कार्यकर्ता संघ ने एसडीएम के माध्यम से पीएम व सीएम को भेजा ज्ञापन

शुभम शर्मा। रक्कड़

हिमाचल प्रदेश आशा कार्यकर्ता संघ शाखा कांगड़ा ब्लॉक डाडासीबा के प्रतिनिधिमंडल ने बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर एसडीएम देहरा धनवीर सिंह ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया है। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता संघ ब्लॉक डाडासीबा की प्रधान शशिलता व सचिव अंजु वाला भी मौजूद रहीं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में संघ ने मांग उठाई है कि आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत ईपीएफ एवं पीएसआई योजनाएं लागू करने और रिटायरमेंट पर अधिक से अधिक पांच लाख की राशि का प्रावधान करने की बात भी कही है।

संघ ने कोविड-19 के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता की सेवा अवधि के दौरान किसी भी तरह मृत्यु अथवा अपाहिज होने की दशा में दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आश्रित को एकमुश्त 50 लाख रुपए देने की मांग भी की है। उन्होंने भर्ती में उम्र के बंधन को हटाकर आशा कार्यकर्ता को एएनएम के पद पर पदोन्नति और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक की आयु वाली आशा कर्मियों को भी इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित बनाने आदि मांगों का जिक्र किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांगों पर कार्रवाई कर राहत प्रदान करने का आग्रह किया है।

Comments are closed.