कोरोना मरीजों के लिए घर पर क्या जरूरी? के सवाल के जवाब पर आशीष बुटेल के फैन हुए मुकेश अग्निहोत्री, भेजे 75 ऑक्सीमीटर

उज्जवल हिमाचल । पालमुपर

पालमपुर में जल्द ही कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए पॉष्टिक आहार की सेवा शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी
पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने दी है। उन्होंने बताया कि 3  दिन पहले शिमला में मुकेश अग्निहोत्री से मिला तो उन्होंने पूछा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और घर पर आइसोलेट किए गए हैं उनके इलाज के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है। मैनें उन्हें बताया कि ऐसे तो बहुत सारी चीजें हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस समय उन्हें ऑक्सीमीटर की ज्यादा जरूरत है ताकि वह अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकें। अगर स्थिति बिगड़ती है तो मरीज को जल्द अस्पताल ले जाया जाए। साथ ही मैनें उन्हें बताया है कि यह बुहत महंंगा उपकरण है। बाजार में दो हजार से 2200 रुपए के बीच में भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

इसके बाद बात खत्म हो गई। लेकिन वीरवार को एक गाड़ी सामान लेकर आई और मेरे घर के बाहर आकर खड़ी हो गई। उसमें से ड्राइवर निकला और कहने लगा कि साहब ने सामान भेजा है उनसे बात कर लो। जब मैनें बात कि तो पार्टी नेता मुकेश कहने लगे आपकी बात सही है। इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीमीटर और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि मैनें 75 ऑक्सीमीटर भेजे हैं। उनका इस्तेमाल करो और लोगों की जान बचाओ। साथ ही पौष्टिक आहार भेजने की भी व्यवस्था जल्द शुरू करवाओ। इसके लिए उन्होंने पार्टी नेता मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है।