आश्रय फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं काे किया सम्मानित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर आश्रय फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल के सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया है। इस दौरान आश्रय के पदाधिकारियों ने सुंदरनगर के पुलिस और प्रिंट तथा इलैक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकारों को प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की सप्लीमेंट भी बांटे। जानकारी देते हुए आश्रय फाउंडेशन के वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ भूप सिंह और तरूण कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के नियमों पर चर्चा की और आवश्यक सुझाव भी दिए है।

उन्होंने कहा कि आश्रय हमेंशा से ही प्रशासन का सहयोग करता रहा है तथा जरूरतमंदाें की सेवा करने में सबसे आगे रहता है। उन्होंने कहा कि यह होम्योपैथ में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए यह सप्लीमेंट बहुत उत्तम है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यह वितरित की गई है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शहर को समय सेनिटाईज किया जाए, खासरकर जहां पर संस्थागत सेंटर बनाए गए थे।