नए साल की शुरुआत में ही पक्ष-विपक्ष के नजर आने लगे नए तेवर

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

नए साल की शुरुआत के साथ ही पक्ष-विपक्ष के नेता भी नए तेवर में नजर आने लगे हैं। ऐसे में वार-पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर जोरदार तंज किया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री से ‘चुप मुख्यमंत्री’ बन गए हैं। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पहले हर बात पर बोला करते थे। जहां जरूरत नहीं भी होती थी, वहां भी बोला करते थे लेकिन, अब वह चुप रहते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि अपनी ही सरकार में वे ‘चुप मुख्यमंत्री’ बन गए हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार में बनाए गए दो नए मंत्रियों को अब तक पोर्टफोलियो न मिलने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब दो मंत्री तो बनाए गए, लेकिन अब करीब एक महीना होने को है। इसके बावजूद मंत्रियों को विभाग नहीं दिए गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले तो मंत्रिमंडल विस्तार में एक साल का वक्त लगा दिया गया और अब मंत्रियों को विभाग नहीं दिए जा रहे।

यह भी पढ़ेंः 5-6 जनवरी को ड्रोन व अन्य हवाई गतिविधियों पर रहेगी पाबंदी

उन्होंने कहा कि यह मौजूदा सरकार की स्थिति को बताता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाटी समुदाय के लोगों को उनका अधिकार देने में जानबूझकर देरी की। संसद से यह बिल अगस्त महीने में पास हो गया था। इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश में यह अधिकार देने के लिए चार महीने का वक्त लगाया गया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के नेता इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं को लज्जा आनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने हाटी समुदाय के लोगों का अधिकार रोकने की कोशिश की। जयराम ठाकुर ने कहा कि हाटी समुदाय के लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से यह अधिकार हासिल हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें