सीनियर सेकंडरी स्कूल महारल में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित  

एसके शर्मा। हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है। यहां बच्चे थ्रीडी पिक्चर बनाने, थ्रीडी लेखन के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। उपमंडल बड़सर के स्कूलों में महारल स्कूल ही पहला ऐसा स्कूल है, जहां यह लैब स्थापित हुई है। यह स्कूल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट योजना का लाभ लेने वाला भी बड़सर क्षेत्र का पहला स्कूल बनेगा। स्कूल में आधुनिक सुविधाओं के लिए 44 लाख रुपये खर्च होंगे। स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट योजना के तहत यह राशि स्कूल को स्वीकृत हुई है।
इनमें से 15 लाख सिविल कार्य के लिए, स्मार्ट क्लासरूम और आईसीटी लैब को विकसित करने के लिए 12 लाख रुपये, गणित की लैब को विकसित करने के लिए दो लाख, साइंस लैब को अपग्रेड करने के लिए पांच लाख, खेल गतिविधियों के लिए तीन लाख, स्कूल सौंदर्यीकरण, उपकरण खरीद, कार्यक्रमों के लिए वर्दी और म्यूजिक उपकरण खरीदने के लिए को 3 लाख खर्च होंगे। कोविड-19 के प्रबंधों के लिए एक लाख खर्च किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य सुखदेव सिंह ने बताया कि स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है। इसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को थ्रीडी पढ़ाई व थ्रीडी पिक्चर के बारे में महारत हासिल होगी। साथ ही स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट योजना के लिए भी स्कूल का चयन होने की अधिसूचना मिली है। आने वाले समय में पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।