अजूबे से कम नहीं अटल टनल, 4G नेटवर्क भी मिलेगा

 देशराज कौशल। कुल्लू

सालों की मेहनत के बाद प्रदेश मील का पत्थर छू लेगा जब प्रधानमंत्री रोहतांग में अटल टनल का लोकापर्ण करंगे। प्रदेश के लिए यह टनल किसी अजूबे से कम नहीं है। देश की आधुनिक अटल टनल उद्घाटन के लिए तैयार है। सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि पीएम मोदी के यहां आने पर संशय बरकरार है। वह वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

वहीं, टनल को बीएसएनएल ने 4जी कनेक्टिविटी से लैस कर दिया है। यह दुनिया की पहली टनल होगी जिसमें 4जी कनेक्टिविटी मुहैया करवाई गई है। टनल के अंदर 25 एमबीपीएस की स्पीड रहेगी। वहीं तेज गति वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिलेगी। शनिवार को बीएसएनएल ने इसका सफल ट्रायल कर लिया है। सामरिक दृष्टि से भी यह टनल बड़ी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।