ATM बंद, उपभोक्ता परेशान

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन दौरान तो उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर स्थित राष्ट्रीयकृत ब सहकारी बैंक के एटीएम तो ज्यादातर समय बंद ही रहे। लेकिन अब अनलॉक के प्रथम चरण में भी एटीएम उपभोक्ताओं को ज्यादा राहत नही दे पा रहे हैं। जिस कारण उपभोक्ता खासे परेशान हैं। इतना ही नही छुट्टी बाले दिन तो ज्यादातर समय एटीएम बंद ही रहते हैं।

ऐसी ही परेशानी उपभोक्ताओं को महीने के चौथे शनिवार को उठानी पड़ी जब बैंक तो चौथे शनिवार की छुट्टी होने कारण बंद रहे, लेकिन एटीएम भी चौथे शनिवार को पूरी तरह बंद रहे। बता दें फतेहपुर मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक एसबीआई की शाखा व पीएनबी की शाखा में एटीएम लगे हुए हैं तो वही सहकारी बैंक में केसीसीबी की शाखा में भी एटीएम लगा हुआ है, लेकिन चौथे शनिवार को सारे एटीएम बंद रहे जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।