करीब तीन माह बाद खुलेंगे नगर निगम के कैश काउंटर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

कोरोना वायरस के चलते राजधानी शिमला में बंद किए गए नगर निगम शिमला के कैश काउंटर अब खुल गए हैं। करीब तीन माह से बंद पड़े कैश काउंटर को नगर निगम शिमला ने खोल दिया है। कैश काउंटर खुलने से जहां शहरवासी अब ऑनलाईन के साथ ऑफ़लाइन भी बिल जमा कर सकेंगे। शहरवासी प्रॉपर्टी टैक्स, पानी के बिल, बिजली और कूड़े के बिल अब निगम के सभी कैश काउंटर पर बिल जमा कर सकेंगे। नगर निगम मेयर सत्या कौंडल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते निगम ने सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद किया था।

इसके अलावा जहां ज्यादा संख्या में भीड़ होती थी, उन्हें भी बंद कर दिया था।निगम ने पार्क से लेकर सभी कैश कांउटर को बंद कर दिया था, जिसे अब सरकार के दिशा- निर्देश के बाद खोल दिया गया है।अब शहरवासी ऑनलाईन के साथ साथ ऑफलाईन भी पानी, बिजली, कूड़े और प्रॉपर्टी टैक्स के बिल जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कैश काउंटर खुलने के बाद शहरवासियों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना होगा, ताकि किसी तरह से वायरस का संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने में लिए शहरवासियों को खुद ही नियमों का पालन करना होगा।