जेपी नड्डा के काफिले पर हमले निंदनीय : पंकज हैप्पी शर्मा

अरुण पठानिया । देहरी 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी पर आज आज हुए हमले की कड़ी निंदा की है ।पश्चिम बंगाल उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपनी कुर्सी को बचाने के लिये पश्चिम बंगाल में प्रायोजित हिंसा को बढ़ावा दे रही है और उन्हें इस कृत्य के जनता को जवाब देना होगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और इसी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। पंकज हैप्पी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग परिवर्तन चाहते हैं और प्रदेश का आम व्यक्ति भाजपा के साथ है। प्रदेश की जनता ममता सरकार से ऊब चुकी है ।

उनका कहना है कि आज जब पश्चिम बंगाल में जब एक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने को जा रहे थे तो रास्ते में उनके काफिले पर हमला किया गया मगर गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण नड्डा जी पूर्ण रूप से सुरक्षित है । जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी थे । नड्डा जी के काफिले पर हुए हमले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दुःखद और चिंता का विषय है।