क्रिकेट मैच में झगड़े के बाद बल्ले से वार कर मौत के घाट उतारा दोस्त

नगरोटा सूरियां की वनतुंगली पंचायत में पेश आया मामला

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

नगरोटा सूरियां की वनतुंगली पंचायत में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग दोस्त को बल्ले से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि वनतुंगली के दोनों नाबालिग क्रिकेट खेल रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने दूसरे को बल्ले से बुरी तरह से पीट दिया। परिजन घायल को टांडा अस्पताल ले गए। वहां हालत नाजुक देख पीजीआई रेफर किया गया लेकिन घायल नाबालिग ने पीजीआई में दम तोड़ दिया।

  • नाबालिग ने पीजीआई में दम तोड़ा

मृतक मोहित (15) के पिता बलबीर ने पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां में शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके बेटे पर उनके ही गांव के एक नाबालिग ने जान से मारने के इरादे से बल्ले से सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा है। बलवीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा मोहित गांव के अन्य बच्चों के साथ 30 मार्च शाम को गांव बंदोली में ही क्रिकेट खेलने गए थे क्रिकेट खेल कर वापस आ रहे थे तो गांव के ही लडक़े तनुज ने किसी बात को लेकर उनके बेटे मोहित के सिर पर पीछे से बैट से वार कर दिया और मोहित मौके पर ही बेहोश हो गया।

बलवीर का कहना है कि मोहित के साथी ही बच्चे ही उसे एक बाहन में नगरोटा सूरियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये गए इसकी सूचना उन्हें दी। मोहित की गंभीर अवस्था देख टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया और घायल की नाजुक स्थिति देख उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पीजीआई चंडीगढ़ में घायल मोहित की बुधवार रात को उपचार के दौरान मौत हो गई।