ऑडियों वायरल : राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

रविवार को सोशल मीडिया व बेव पोर्टलों पर विधानसभा फतेहपुर के विधायक सुजान सिंह पठानिया की ऑडियो वायरल की जा रही है। जिसे सुनने के बाद तरह-तरह के तर्क सामने आ रहे हैं। कुछ तो विधायक के पक्ष में तो कुछ विपक्ष में लिखे जा रहे हैं। इन्ही में से कुछ तर्क उनकी सच बोलने को लेकर भी दिए जा रहे हैं। तर्कों अनुसार चर्चा हो रही है कि ऐसा विधायक पहला ही देखा है जो सामने वाले के मुंह पर साफ बोल रहा है कि हम आपकी कोई मदद नही कर सकते बल्कि ज्यादातर राजनेता गुमराह करने की भाषा का ही इस्तेमाल करते आए हैं।

बता दें ऑडियों में विधानसभा फतेहपुर के कस्वा धमेटा के समीपवर्ती गांव का निवासी राजेश कुमार जो लॉकडाउन दौरान से आंध्र प्रदेश में फंसा हुआ है जो विधायक से घर पहुंचाने की अपील कर रहा है जिस पर विधायक स्प्ष्ट कह रहे हैं कि हम आपकी कोई मदद नही कर सकते बल्कि आप ऑनलाइन ही पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं। विधायक का यह भी कहना रहा कि जहां के ही नही बल्कि अन्य क्षेत्रों के भी लाखों लोग अभी तक बाहरी राज्यों में फंसे हुए है।

व्यक्ति की बार-बार अपील पर भी विधायक यही कहते रहे कि हम कुछ नही कर सकते। इसी को लेकर जहां विपक्ष विधायक के बोल सुन कर इसे फतेहपुर का दुर्भाग्य ही मान रहे हैं तो वहीं विधायक के शुभचिंतक इसे सही कहते हुए बता रहे है कि विधायक हमेशा से ही सच बोलते आए हैं। जोकि उन्होंने आज भी कहा है। हो कुछ भी लेकिन विधायक को सामने वाले व्यक्ति को इतना जरूर कहना चाहिए था कि इस बारे में हम सरकार से जरूर बात करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नही कहा तभी तो तर्क-वितर्क का दौर शुरू हुआ।