अविनाश राय खन्ना की पुस्तिका सामाजिक चिंतन केंद्रीय विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल 

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

पुस्तक तीन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेज़ी एवं पंजाबी

 इससे पूर्व अनेकों विश्विद्यालयों के पाठ्यक्रम का हिस्सा 

रेड क्रॉस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना द्वारा रचित पुस्तिका समाज चिंतन को विश्वविद्यालय के विभिन्न पुस्तकालयों हेतु अनुशंसित करते हुए एवं विश्वविद्यालय के समाज कार्य एवं समाजशास्त्र विभाग के पाठ्यक्रम की विषयवस्तु में सम्मिलित किया गया है भजापा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक कपूर, त्रिलोक जम्वाल एवं राकेश जम्वाल ने कहा कि समाज चिंतन पुस्तिका को केन्द्रीय विश्विद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है, यह निर्णय हर्ष एवं गौरव का है।

अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस निर्णय से मैं बहुत खुश हूं आशा करता हूं कि इस पुस्तक से आने वाली पीढ़ी को समाज मे सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से पूर्व जीएनए विश्वविद्यालय पंजाब, रैयत बहारा विश्वविद्यालय पंजाब, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय पंजाब, लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय पंजाब एवं तांतिया विश्वविद्यालय राजस्थान ने भी इस पुस्तिका को अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है।