कामगारों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित

उज्जवल हिमाचल। सोलन

कसौली विधानसभा के उभरते हुए युवा नेता युवा इंटक उपाध्यक्ष सोकृत कश्यप के नेतृत्व में शनिवार को धर्मपुर ब्लॉक की दूर स्थित ग्राम पंचायत नेरी कला के गांव कमलोग में प्रदेश भवन एव अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के बारे में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंसगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाईं जा रही योजनाओं को उपस्थित लोगों के समकक्ष रखा।

उक्त शिविर में लोगो को मनरेगा में कार्यरत 90 दिन का कार्य पूर्ण कर चुके लोग इसका लाभ ले सकते है इसके अतिरिक्त बिजली, मिस्त्री, पलम्बर, कार पेंटर, वेल्डर व अन्य कार्यो से जुड़े लोग भी इसका लाभ ले सकते है इसके तहत पंजीकृत करवाने के लिए आपको 10 रुपये का फार्म भरकर इसमे पंजीकृत हो सकते है और इसमें अंतर्गत उक्त बोर्ड में पंजीकृत कामगारो के बच्चे शिक्षा के लिए छातवर्ती, प्रसुति के लिए सहायता राशि, बच्चो की शादी के लिए राशि, स्वास्थ्य उपचार हेतु भी उक्त कल्याण बोर्ड के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करवाई जायगी इसके अतिरिक्त अन्य लाभो के बारे भी अंसगठित क्षेत्र के कामगारों को जागृत किया गया।