हिमाचल: निर्माणाधीन भवन की सीढ़ियों से गिरने पर चार साल के बच्चे की मौत

Unknown woman got swept away in a ravine of Baijnath
फाइल फोटो

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

ऊना जिले से एक बेहद दुखद करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यहां पर बंगाणा कस्बे में सरकार की तरफ से नए मिनी सचिवालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें कार्यरत मजदूर टोपू पुत्र विरसा के चार वर्षीय बच्चे की मौत सीढ़ियों से गिरकर हो गई। मृतक के मात-पिता मुल्तय झारखंड निवासी है। जानकरी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गाई। मामले की पुष्टि जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने की। उन्होंने कहा बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों के हवाले किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बंगाणा कस्बे में सरकार की तरफ से नए मिनी सचिवालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। रविवार को बच्चे के स्वजन काम पर लगे हुए थे। इस दौरान करीब चार वर्षीय बच्चा विक्की टोपू पुत्र विरसा निवासी झारखंड अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चें को उपचार के लिए सीएचसी बंगाणा में ले जाया गया। लेकिन यहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेफर कर दिया।

ऊना अस्पताल में पहुंचने पर यहां के मेडिकल स्टाफ ने बच्चे का उपचार शुरू किया, लेकिन बच्चे की नाजुक अवस्था को देखते हुए यहां से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया। जब बच्चे के स्वजन उसे एंबुलेंस में चंड़ीगढ़ लेकर जा रहे थे तो रास्ते में रोपड़ बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वजन वापस आ गए। वहीं सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा पुलिस टीम के साथ पहले दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। वहां पर दुर्घटना का जायजा लेने के बाद ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।