बाबा ने उपायुक्त कांगड़ा से लगाई न्याय की गुहार

सौरभ अटवाल । धर्मशाला

रेहन पुलिस चौकी की कार्रवाई से नाखुश गांव बनकंडोली डाकघर लसूह तहसील फतेहपुर के निवासी स्वर्ण सिंह उर्फ बाबा बंटी शाह मस्ताना कादरी ने सोमवार को रेहन पुलिस प्रशासन के खिलाफ बिना वजह परेशान करने तथा खुद पर हमला होने की आशंका के चलते उपायुक्त कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए स्वर्ण सिंह उर्फ बाबा बंटी शाह मस्ताना कादरी ने बताया कि गत दिनों को उन्होंने अपने घर पर (मजार) कुटिया का काम लगाया हुआ था और कुटिया में काम कर रहे मजदूरों व सेवकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से पालना की जा रही थी लेकिन उनके पड़ोस के ही कुछ शरारती तत्वों ने उनकी शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबा बंटी शाह मस्ताना कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बाबा बंटी शाह मस्ताना कादरी ने बताया कि पिछले लंबे समय से पुलिस द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है, इससे पहले भी पुलिस ने कई बार उनके घर पर आकर उन्हें परेशान कर चुकी है।

  • गांव के शरारती तत्वों पर जल्द करवाई की उठाई मांग

बाबा मस्ताना कादरी ने बताया कि उन्होंने इस बारे तहसीलदार फतेहपुर को भी ज्ञापन सौंपा लेकिन आज तक उस पर प्रशासन द्वारा कोई भी करवाई नहीं की गई जिसके चलते उन्हें आज सोमवार को उपयुक्त कांगड़ा के दरवाजे पर न्याय के लिए दस्तक देने के लिए विवश होना पड़ा। बाबा बंटी शाह ने बताया कि अगर पुलिस चौकी रेहन के कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई और बाबा सहित उनके सेवादारों को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो वह अपने सेवादारों सहित 20 जुलाई से एसडीम कार्यालय फतेहपुर में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बाबा कादरी ने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द कोई समाधान निकाला जाए ताकि वह अपनी कुटिया (मजार) का काम जारी रख सकें तथा गांव के शरारती तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी करवाई की मांग को भी उपयुक्त के समक्ष रखा। इस मौके पर बाबा के साथ मनोज शर्मा, दीप शर्मा, लेखराज आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।