कोरोना इफेक्ट: कला प्रेमियों के लिए बुरी खबर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
मांडवय कला मंच व ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच के  पदाधिकारीयों की बैठक मंगलवार को सुंंदरनगर में आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना महामारी के इस दौर में इस साल का सुकेत उत्सव आयोजित नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया। बता दें कि लोक संस्कृति व नाट्य विधा को समर्पित सुकेत उत्सव वर्ष-2015 से ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच व मांडवय कला मंच के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जा रहा है।
  • नहीं होगा सुकेत उत्सव का आयोजन
मांडवय  कला मंच पिछले 32 वर्षों से लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य कर रहा है जबकि ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच पिछले 20 वर्षों से रंगमंच व नाट्य  गतिविधियों की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। इन मंचों के संयुक्त प्रयास से यह उत्सव मनाया जाता है जिसमें 40 दिन की नाट्य एवं लोक संस्कृति कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस  कार्यशाला में युवाओं को निशुल्क रंगमंच की बारीकियों व लोक संस्कृति के रंगों से अवगत कराया जाता रहा है। पिछले 5 वर्षों से इस उत्सव का आयोजन सुंदरनगर पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में हो रहा है।
इसे लोगों का भरपूर प्यार व सहयोग मिला है। जानकारी देते हुए ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच के सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों में दोनों मंच के पदाधिकारीयों ने इस वर्ष सुकेत उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस बैठक में मांडवय कला मंच के संस्थापक व संस्कृति कर्मी कुलदीप गुलेरिया, मुख्य सलाहकार ललिता बांगिया, सचिव मनीष अटल, ललित कला एवं सामाजिक विकास मंच के प्रधान सुनील कुमार,  उपाध्यक्ष पूजा वालिया, सचिव देवेन्द्र कुमार, सह सचिव हितेश शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कुमार व कला क्षेत्र युवा मंडल के प्रधान दिनेश गुप्ता मौजूद रहे।