बारिश और बर्फबारी को रहें तैयार, 4 दिन खराब रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में एकबार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। राज्य में कुछ भागों में बुधवार सुबह से ही मौसम खराब है। बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 14 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बुधवार और वीरवार को अंधड़ का येलो अलर्ट है। 12 मार्च को मध्य पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मंगलवार को पूूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा।

वहीं बीते कुछ दिनों से धूप खिलने से अधिकतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। 11 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होगा। इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। 14 मार्च तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

वहीं सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5, कल्पा में शून्य, मनाली में 4.4, भुंतर में 7.0, मंडी में 7.1, कुफरी में 7.6, सोलन में 7.8, चंबा में 8.0, डलहौजी में 9.3, शिमला में 10.2, धर्मशाला में 10.8, ऊना में 11.4, कांगड़ा में 12.1, हमीरपुर में 12.8, बिलासपुर में 13. और नाहन में 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।