राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला के लिए बड़ा देव कमरूनाग हुए रवाना

रोहांडा स्थित मूल कोठी मझोठी से सुंदरनगर पहुंचेंगे देव कमरूनाग

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

देवभूमि हिमाचल में मेलों के तौर पर देवी-देवताओं के समागम को खूब धूमधाम से मनाया जाता है। इसके तहत 13अप्रैल को राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला-2024 का शुभारंभ होने जा रहा है। वहीं राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला के बड़ा देव कमरूनाग अपनी रोहांडा की मझोठी कोठी से विधिवत पूजन उपरांत आज रवाना हो गए हैं। देव कमरुनाग का सूरज पख्खा रोहांडा से सुंदरनगर तक विभिन्न जगहों पर भक्तों का आतिथ्य स्वीकार करेंगे। देवता लगभग 40 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे। विष्णु स्वरूप बड़ा देव कमरुनाग अपने मझोठी कोठी रोहाडा से अपने देवलुओं सहित मेला में शिरकत करने जा रहे हैं।

जानकारी देते हुए कमरुनाग मंदिर कमेटी रोहांडा के सचिव दुनी चंद ठाकुर ने बताया कि देव कमरूनाग सुकेत देवता मेला सुंदरनगर में शिरकत करने के लिए आज अपनी मझोठी कोठी से रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देवता शहर पहुंचने में दो दिन का समय लगेगा और 13 अप्रैल देवता सुंदरनगर शहर में प्रवेश करेगें। इससे पूर्व हर वर्ष की भांति देवता का स्वागत ग्राम पंचायत चांबी द्वारा किया जाएगा। इसके उपरांत प्रशासन देवता का स्वागत करेगें। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को देवता मेले के शुभारंभ पूजन तथा शोभायात्रा के लिए शुकदेव वाटिका पहुंचेगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...