आने वाले दिनों में मॉडल टाउन के रूप में होगी बद्दी की पहचान

बद्दी दौरे पर पहुंचे पुुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कही बात

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी
जिला पुलिस बद्दी कार्यालय में आज एक प्रेस कॉन्फें्रस का आयोजन किया गया, जिसमें पुुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में जिला पुलिस बद्दी को एक माडल के रूप में तैयार किया जाएगा। यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर व मैन पावर को धीरे-धीरे दरुस्त किया जा रहा है। जिला पुलिस बद्दी औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में हो रहे गंभीर अपराध को सुलझाने में पुलिस ने काफी नए तरीके को भी अपनाया है, जिन्हें दूसरे जिलों में भी लागू किया जा रहा है। वर्तमान में यहां पर बाहरी जिलों के जवानों को टे्रनिंग भी दी जा रही है।

नालागढ़ में गिरा दुर्घनाओं और क्राइम का ग्राफ

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मानपुरा में पुलिस थाना व वर्धमान में पुलिस चौकी खोल दी गई है, जिससे क्षेत्र में हो रहे अपराध को रोका जा सके। नालागढ़ में थाने के निर्माण का कार्य भी चल रहा है। बीबीएन में पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाएं, नशीले पदार्थ व चोरी के मामलों में कमी आई है और जो मामले हुए है, उन्हें पुलिस सुलझाने में सफल रही है।

मोबाइल क्राइम पर रहेगा फोकस

पुलिस महादिनेशक ने कहा कि बीबीएन में मोबाइल संबंधी मामले अधिक होने से पुलिस इस पर काम कर रही है। बीबीएनडीए व जिला उपायुक्त के प्रयासों से यहां पर और अधिक सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन की व्यस्था की गई है। पुलिस पूरे हिमाचल में गुमशुदगी को लेकर दो बार अभियान चला चुकी है जिसमें 945 गुम हुए लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया है। अब सिंतबर में पूरे प्रदेश में इस तरह का अभियान दोबारा चलाया जाएगा।