बड़सर पुलिस नें 12 घंटों में दबोचे चोरी के आरोपी

एस के शर्मा (हमीरपुर)।
उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले गांव मगनोटी में 3 जुलाई को चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी शिकायत पुलिस को ६ जुलाई को करवाई गई ए क्योंकि पारिवारिक सदस्य घर पर मोजूद नहीं थे । बड़ी बात ये है की बड़सर पुलिस नें एस एच ओ बड़सर मस्त राम नाइक के नेतृत्व में मात्र 12 घटों के बीच मामला सुलझा लिया ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगनोटी गांव के अमनदीप के घर सेंघ लगाकर चोरों ने घर के लॉकर में से सोने की चूड़ियां मंगलसूत्र लगभग ५० ग्राम व दो जोड़ी चांदी की पायल तथा लगभग 15 हजार के करीब नगदी चोरी कर ली थी । इसकी शिकायत अमनदीप निवासी मँगनोटी ने पुलिस चौकी बिझड़ी में दर्ज करवाई थी। बड़सर पुलिस प्रभारी मस्तराम नायक के नेतृत्व में एक टीम इस सारे मामले की छानबीन में तुरंत गहनता से जुट गई थी । इसी बीच शक की निगाह पर मंगलवार को पुलिस टीम ने सोहारी के पास एक गाड़ी की तलाशी ली। उसमें पुलिस को चोरी का कुछ सामान मिला। पुलिस ने जब आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने मँगनोटि गांव में हुई चोरी का गुनाह कबूला। चोरों से पुलिस नें सोने की दो चूड़ियां ओर मंगलसूत्र लाकेट जिनका वजन 40 ग्राम तथा दो जोड़े पायल चांदी बरामद कर लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अजय कुमार सपुत्र योगराज निवासी मँगनोटीए रजत कुमार निवासी करहां व चोरी का सामान खरीदने के आरोप में स्थानीय जवेल्लर रोहित सपुत्र यशपाल सोनी निवासी विझड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।


उधर डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने बताया पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें पुलिस रिमांड के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा ।