- Advertisement -spot_img
5.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

बैजनाथ के प्रसिद्ध गायक जोगी नोहरिया का नया भजन “शिव शंकर अपना बना ले“ अधिवक्ता अजय अवस्थी द्वारा किया रिलीज

Must read

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
बैजनाथ के नोहरा गांव के प्रसिद्ध गायक जोगी नोहरिया का भोलेनाथ पर गाया नया भजन “शिव शंकर अपना बना ले“ रविवार को बैजनाथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अजय अवस्थी द्वारा बैजनाथ में लॉच किया गया।

अजय अवस्थी ने गाने की लॉन्चिंग पर गायक जोगी नोरियाल व समस्त टीम को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अपने गानों की माध्यम से अपनी संस्कृति को ऊंचाइयों पर ले जाएं।

उन्होंने कहा कि ऐसी एलबम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र छुपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। इस मौके पर जोगी नोहरिया ने बताया कि इस गाने का म्यूजिक हार्ड वर्कर्स ने दिया है। एलबम को डीओपी रिंकू चौधरी ने वीडियो जारी किया है जबकि राजेश राणा व संजू धन्डोला ने निर्देशन किया है।

यह भी पढ़ें : जर्मप्लाज्म रिसोर्स नेटवर्क जल्द होगा विश्वविद्यालय में स्थापितः कुलपति प्रो. एच के चौधरी

भविष्य की योजनाओं के बारे में जोगी नोहरिया ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर शिव आराधना को लेकर एक विशेष एलबम लांच की जाएगी। शीघ्र ही वह बॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रखने की योजना बना रहे हैं।

गायक जोगी नोहरिया ने कहा कि इस गाने को छोटी काशी मंडी, शिव मंदिर बैजनाथ, महाकाल मंदिर तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर लडभड़ोल में फिल्माया गया। इस अवसर पर प्रोडक्शन टीम सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: