हमीरपुर जिले के 8,446 सर्विस वोटर्स को ETPBS से भेजे मतपत्र

हिमाचल प्रदेश में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में है सबसे ज्यादा 2,186 सर्विस वोटर्स

Ballots sent through ETPBS to 8,446 service voters of Hamirpur district
हमीरपुर जिले के 8,446 सर्विस वोटर्स को ETPBS से भेजे मतपत्र

हमीरपुर: भारत निर्वाचन आयोग ने सेना और अर्धसैनिक बलों में तैनात सर्विस वोटर्स के लिए भी मतदान की विशेष व्यवस्था की है। ये सर्विस वोटर्स भी डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।

इन्हें ये मतपत्र इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) से भेजे गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्राप्त डाक मतपत्र को डाउनलोड करके ये सर्विस वोटर्स अपना वोट डाल सकते हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के अनुसार जिला के 8,446 सर्विस वोटर्स को ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र भेजे गए हैं। ये मतपत्र 6 नवंबर सुबह 11:59 बजे तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।

सर्विस वोटर्स द्वारा मार्क करने के बाद ये ई-पोस्टल बैलेट्स 8 दिसंबर सुबह 7:59 बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। विधानसभा क्षेत्र भोरंज के 1,559, सुजानपुर के 2,186, हमीरपुर के 1,211, बड़सर के 1,984 और नादौन के 1,506 सर्विस वोटर्स को ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र भेजे गए हैं। हिमाचल प्रदेश में सुजानपुर में सर्वाधिक 2,186 सर्विस वोटर्स को ये मतपत्र भेजे गए हैं।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।