बैंक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे

सोलन में धरना-प्रदर्शन कर बैंकों के निजीकरण के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन
बैंकों के निजीकरण को लेकर सोलन में मंगलवार को कोर बैंक के बाहर बैंक कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सोलन मुख्यालय में स्थित सभी सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने भाग लिया और केंद्र सरकार व वित्त विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैंक कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन में सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण सरकारी बैंकों का निजीकरण होने से न केवल बैंक कर्मचारियों को इसका नुक्सान होगा अपितु आम जनता पर भी इसका असर पड़ेगा।

उन्होंने सरकार से मांग की बैंको के निजीकरण को बंद किया जाए अन्यथा बैंक कर्मचारी इस प्रदर्शन को और उग्र रूप देंगे। संयोजक नन्द लाल परिहार ने कहा कि पुरे देश में पिछले कुछ वर्षों में 200 से 250 प्राइवेट बैंक बंद हुए है जिस वजह से आम जनता का पैसा उन बेंको में फसा हुआ है जो की अभी तक लोगों को नहीं मिल पाया है। जिसका सीधा सीधा असर आम जनता पर पड़ा है। उन्होंने कहा की सरकार की इस गलत नीति को वापस लेना चाहिए और सरकारी बैंको के निजीकरण को बंद करना चाहिए। उन्होंने बताया की 15 व 16 मार्च को देश व्यापी हड़ताल पर बैंक कर्मचारी रहेंगे और यदि फिर भी सरकार अपने इस फैंसले को वापस नहीं लेती तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।