बैंक लोन की किस्तें न दे पाने पर फंदा लगाकर दी जान

शैलेश शर्मा। चम्बा
जिले की पर्यटन नगरी खज्जियार के बाड़ी गांव में बैंक की किस्तें नहीं चुकाने पर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने बेटे को बाइक खरीदी थी, मगर वह बैंक की किस्तें नहीं दे पा रहा था। बताया जा रहा है, कि इससे वह मानसिक तनाव में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन नगरी खज्जियार के गांव बाड़ी के रहने वाले सुभाष ने अपने बेटे को बाइक खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था। बीते कुछ माह पूर्व हादसे में उसका बेटा घायल हो गया। सोमवार दोपहर व्यक्ति ने बेटे की पिटाई भी की थी। बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां मौके पर पहुंची और बाप से उसे छुड़ाया। इसके बाद बेटे को उसकी मां ने पड़ोसी के घर रखा। इसके साथ ही महिला ने मारपीट की सूचना पंचायत प्रधान को दी। ऐसे में पंचायत प्रधान व्यक्ति को समझाने उसके घर पहुंचा तो वह यह देखकर सन्न रह गया कि सुभाष कमरे में फंदे से लटका था।
ग्राम पंचायत रठियार प्रधान ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया। मेडिकल कॉलेज चंबा में  पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है।