एडवोकेट विकास शर्मा के आकस्मिक निधन पर बार एसोसिएशन सुंदरनगर ने जताया शोक

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अधिवक्ता विकास शर्मा के आकस्मिक निधन पर बार एसोसिएशन सुंदरनगर के सभी सदस्य शोक संतप्त हुए हैं। अधिवक्ता विकास शर्मा बहुत ही होनहार वकील तो थे ही साथ ही एक स्वाभिमानी व्यक्तित्व के धनी भी थे। उनके इस युवावस्था में स्वर्गवास से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इसकी भरपाई नामुमकिन है। अधिवक्ता विकास शर्मा सुंदरनगर शहर के पुराना बाजार के रहने वाले थे तथा अपने साथी वकीलों व मित्रों के बहुत ही प्रिय थे। उनकी कानूनी पहलुओं पर अच्छी पकड़ थी तथा हमेशा गरीब सामाजिक स्थान के मुद्दे के समाधान के लिए पैरवी करने को तैयार रहते थे।

विकास शर्मा की अचानक मृत्यु होने पर बार एसोसिएशन सुंदरनगर के सदस्यों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन सुंदरनगर प्रधान पूर्ण सिंह सेन ने अपने सदस्य की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा सभी सदस्यों ने पुण्य आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। विकास शर्मा बहुत ही कम उम्र में अपनी वकालत में महारत हासिल कर चुके थे। बार एसोसिएशन सुंदरनगर के उपप्रधान अरुण प्रकाश आर्य ने कहा कि विकास शर्मा की मृत्यु से अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है। वहीं अधिवक्ता विकास शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सुंदरनगर में एक दिन न्यायिक कार्य व्यवस्था को बंद रखा गया।