बासा कॉलेज ने हर्षोल्लास से मनाया 23 वां वार्षिक समारोह

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

बासा कॉलेज ने 23 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल ने शिरकत की। कालेज कैंपस में पहुंचने पर कालेज प्रबंधन और छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मंच पर मुख्यातिथि सहित सभी अतिथियों को कॉलेज प्रबंधन की तरफ से समानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. पूर्ण चंद ठाकुर ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और मुख्यातिथि को कॉलेज की समस्याओं और मांगों से अवगत करवाया।

मुख्यतिथि लाल सिंह कौशल ने कहा कि स्कूल कॉलेज के सालाना समारोह छात्र-छात्राओं की अपनी साल भर की मेहनत को दर्शाने का उत्सव होता है। उन्होंने कहा कि बासा कॉलेज ने पिछले दो दशकों से उम्दा वार्षिक परिणाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि बासा कॉलेज के लिए पूर्व विधायक एवम पूर्व सीपीएस टेक चंद डोगरा को श्रेय जाता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह से नाचन दौरे के दौरान कहा था कि अगर आप आज कॉलेज की घोषणा नहीं करते हैं तो वे अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगे।

जिसके बाद उसी दिन बासा कॉलेज की घोषणा हुई थी। इस मौके पर मुख्यतिथि ने कालेज छात्रों को पारितोषिक वितरीत किए। शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल छात्रों में अर्जुन, पंकज, बॉबी, ठाकर, कपीश, जतिन, डिकु, उमेश, भीष्म, अनिल, धीरज, भारत, चमन, हिमांशु, नूतन, आकाश, मोहित, पवन, अंकित, डिम्पल, दिनेश, ललित, इनेश, मनीष, विक्रांत, कमल, चित्रंजना, पूजा, यामिनी, आंचल, रितिका, हितन, अंकित, मुकेश और रोहन अनेक छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए। इस मौके पर प्रवक्ता विजय ठाकुर, रत्न ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोनिवि चमन ठाकुर समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें