सरकार की बैठक के बाद लिए गए फैसलों से बीबीएन व्यापार मंडल खुश

एचआरटीसी बसों को प्रदेश में चलाने की अनुमति से आमजन को मिली राहत

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में जहां पहले संपूर्ण लॉकडाउन से व्यापारी वर्ग में जहां प्रदेश सरकार के विरुद्ध खासा रोष देखा जा रहा था। वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में दुकानों को सुबह 9:00 से 2:00 तक खोलने की अनुमति मिलने से व्यापारी वर्ग जहां अपने व्यापार को दोबारा पटरी पर ला रहा था। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा दुकानों को खोलने की समय सीमा बढ़ाने के बाद व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं, व्यापारी वर्ग ने प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में बसों को चलाने की अनुमति के फैसले का भी स्वागत किया है।

नालागढ़ बाजार के दुकानदारों का कहना है कि सरकार चाहे जो भी हो मगर सरकार को जनहित में फैसले लेने चाहिए, जिससे हर वर्ग को फायदा मिल सके। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से हर वर्ग में खुशी की लहर दौड़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कई लोगों को आवश्यक सामान लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, पर समय सीमा बढ़ाने से अब लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। वहीं, साथ ही बसों के चलने से दूरदराज क्षेत्र के लोगों को भी जरूरी सामान और जरूरी कामों के लिए आने जाने में सुविधा मिलेगी और वह अपने रुके हुए काम कर सकेंगे।

साथ ही व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जो वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, वह इस महामारी के दौर में एक अहम फैसला है, जिससे लोगों में बढ़ रहे संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सरकार और प्रशासन को सफलता मिली है। व्यापारियों का कहना है कि वह प्रदेश सरकार के साथ हैं और उनके हर फैसले का वह स्वागत करते हैं और हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस कोरोना महामारी के दौर में सरकार के साथ खड़े हैं।

सोमवार से बसों को लेकर जब नालागढ़ एचआरटीसी डिपू के जूनियर टेक्निकल ऑफीसर किशन कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार सोमवार से क्षेत्र में एचआरटीसी की बसें कर्फ्यू समय में चलाई जाएगी। वहीं, जहां जहां से बसों की डिमांड आएगी, वहां-वहां पर बसों को भेजा जाएगा, ताकि आमजन को सफर करने में कोई परेशानी न आ सके।